- 28 Jul 2020
- अमर भारद्वाज
- बिज़नेस, शेयर मार्केट
- Comments: 0
जैसा कि आप सभी जानते हैं, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में अब तक 13 विदेशी निवेशकों ने निवेश किया है. इस बीच खबर है कि अब मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) खुदरा कारोबार (Retail Business) में नियंत्रण के लिए किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर ग्रुप की हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. इस खबर के बाद सोमवार को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
फ्यूचर ग्रुप से डील के बाद रिलायंस ग्रॉसरी, फैशन और डेली इस्तेमाल की चीजों के बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बना सकती है. खबर है कि मुकेश अंबानी और किशोर बियानी के बीच डील फाइनल होने के बाद फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन और फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स का विलय हो सकता है. जिस पर मुकेश अंबानी का मालिकाना हक हो जाएगा.
इस सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज को ई-कॉमर्स बिजनेस में दबदबा और बढ़ जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच समझौता अंतिम चरण में है और जल्द इस डील की घोषणा हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच नियमों और शर्तों को लेकर सहमति बन चुकी है.